CM फेस बनना नहीं होता मांझी बोले- महागठबंधन में लॉलीपॉप दिया जा रहा; तेजस्वी यादव को कांग्रेस घुमा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में है महागठबंधन का भ्रम टुट जायेगा।
चाहे जितना भी जोर लगा ले महागठबंधन आएगी तो एनडीए की ही सरकार क्योंकि जनता को एनडीए पर ही भरोसा है और किसी पर भरोसा नहीं है। क्योंकि राजद के कार्यकाल को जनता भूली नहीं है लालू यादव के कार्यकाल में लूट अपहरण मर्डर यह सब जनता देख चुकी है।