बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने सभा स्थल का जायजा लिया और मल्लिकार्जुन खड़गे की 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का पटना दौरा रद्द हो गया है। वह कल दिल्ली से पटना हवाई अड्डा से ही हेलीकॉप्टर से बक्सर जाएंगे बक्सर में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद फिर पटना आएंगे और पटना से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर में सभा को संबोधित करेंगे पहले पटना आने का कार्यक्रम था और पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम था और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का कार्यक्रम था जिसे स्थगित कर दिया गया है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार पासवान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने खुद बक्सर पहुँचकर तैयारियों की समीक्षा की है। खड़गे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करेंगे। अपने दौरे के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे राजद नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में महागठबंधन की रणनीति और सीटों के बंटवारे पर बात होगी। राजकुमार पासवान ने कहा कि: “महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मानती है।”
जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को बक्सर के दल सागर मैदान में आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे । बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस इस बार पूरे तौर पर सक्रिय दिख रही है. इस कड़ी में बीते 4 महीने में ही राहुल गांधी 3 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार पहुंच रहे हैं।