बिहार में नई गैंग एक्टिव, कारोबारियों को अगवा कर रहे: दूसरे राज्यों से पहले पटना बुलाते हैं, लूटने के बाद मार देते;  यह खुलासा पुणे के स्क्रैप करबारी साधु शिंदे मर्डर केस में पकड़े गए अपराधी मुन्ना ने पुलिस के समक्ष किया गैंग ने पिछले 3 महीने में गुजरात झारखंड महाराष्ट्र और कर्नाटक के सात कारोबारीयो को बिजनेस का झांसा देकर पटना बुलाया रकम लूटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई ।